LPG Gass कनेक्शन की E-KYC Online Update कैसे करे ? जानिए हिंदी में

 LPG E-KYC Online Update Kaise Kare: अब घर बैठे खुद से करें अपना LPG Gas Connection का E-KYC Update,कैसे करे जाने क्या है पूरी डिटेल व प्रोसेस?

LPG Gass कनेक्शन की E-KYC Online Update कैसे करे ? जानिए हिंदी में


Hello दोस्तों आज हम आपको LPG E-KYC Online Update कैसे करे, के बारे में बताने रहे है, आप सभी Gass कनेक्शन धारकों के लिए नई खबर है कि, आपको जल्द से जल्द अपने – अपने गैस कनेक्शन की E-KYC Update करना होगा ताकि आप अपने गैस कनेक्शन को बंद होने से बचा सके और सरकारी योजनाओ का पूरा लाभ प्राप्त कर सके।


क्युकी 01 December 2023 से पहले सभी गैस कनेक्शन धारकों को E -KYC करवाना अनिवार्य है तभी आप सब्सीडी का लाभ उठा पाएंगे। 


इसीलिए हम, आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने का प्रयास करेगें कि, आप LPG गैस कनेक्शन की E -KYC Update Online Kaise Kare?


आप घर बैठे खुद से करें अपना LPG Gas Connection का E-KYC Update कैसे करे, जाने क्या है पूरी डिटेल व प्रोसेस –  LPG Gass कनेक्शन की E-KYC Online Update कैसे करे ?

 


How To Update Your E KYC in LPG Gas? LPG Gass कनेक्शन की E-KYC Online Update कैसे करे ?


आपको अपने LPG Gas Connection की E - KYC को अपडेट  करने के लिए आपको कुछ साधारण स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं :-


 


Step 1 – New Registration On Portal :-

01. LPG gass connection की E -KYC Update Online Kaise Kare,ये जानने से पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट (Official Website) के Home Page पर जाना होगा जो कि, इस प्रकार का दिखाई देता है :-

mylpg oficicial website home page

02. Home Page पर आने के बाद यहां पर आपको अलग – अलग Gass कम्पनियो के विकल्प मिलेगे जिसमे से आपको अपने गैस कम्पनी के विकल्प पर क्लिक करना होगा, 


03. Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा  –

mylpg user register & login page


04. अब इस Page पर आने के बाद आपको New User के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा –

mylpg new user registration page



05. अब यहां पर आपको सभी जानकारीयो को दर्ज करना होगा औऱ आपके दुवारा भरी गई सभी details को जाँच ले ताकि कोई गलत Information नहीं भर जाये। 


06. अन्त में, आपको Continue के Button पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका User ID व Password जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।


Step 2 – Login Into The Portal & LPG KYC Update Online Kare

User Registration होने के बाद आपको सीधे Sign In पेज पर आ जाना है और जो user id व password आपने अभी create किया है उसको यहाँ Fill करके पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है 

mylpg user login page


पोर्टल में,  लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा :-

mylpg user dashboard page


LPG KYC Update Online Kaise Kare 


अब यहां पर आपको अपनी Profile का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपको अलग – अलग विकल्प मिलेगे जिनमे आपको E -KYC वाले Option पर आ जाना है और यहाँ से अपने LPG Gass Connection की E-KYC पूरी कर लेना है यहाँ आप आसानी से अपडेट कर सकते है औऱ अन्त में, इस प्रकार आप खुद से अपना E-KYC अपडेट कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है आदि।


उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी LPG गैस कनेक्शन धारक आसानी से अपने – अपने  गैस कनेक्शन का Online E-KYC Update कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।


Conclusion


इस लेख में हमने सभी LPG कनेक्शन धारको को Online E -KYC Update कैसे करे, के बारे मे बताया अगर आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या आ रही हो या किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हो तो आप हमें Comments के माध्यम से बता सके है, हम आशा करते है आपको हमारी ये Post LPG Gass Connection की Online E-KYC कैसे करे,  पसंद आई होगी 

धन्यवाद।। 

Post a Comment

0 Comments