Python Syntax को आसान भाषा में समझते है। Python Syntax In Hindi
Hello Friends तो आज हम बताने जा रहे है Python Syntax के बारे में जैसा की हम जानते हैं कि किसी भी language के program को हम उस language के extension के साथ save करते हैं , उसी तरह से python program को हम हमेशा .py extension के साथ save करते हैं। इस file को हम अपने system में कही भी save कर सकते हैं।
आइये Python Syntax को आसान भाषा में समझते है। ( Understanding Python Syntax) :-
आपको python program लिखने के लिए किसी भी तरह के tag लगाने की कोई आवश्कता नहीं है , जैसे कि other languages like PHP या JavaScript, C ++, C आदी में होता है। आप directly file में coding start कर सकते हैं।
- हर Statement के end में semicolon जरूरी नहीं है , अगर आप semicolon नहीं लगाते हैं तो भी आपके दुवारा लिखे गए programs में कोई problem नहीं आती है।
- आप python file को हमेशा .py extension के साथ ही save करे, क्यकि python file को हमेशा .py extension के साथ save किया जाता है।
- और याद रखे python file run करने से पहले हमें python लिखना बहुत जरूरी है।
सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है Indentation की , because python program में curly braces का use नहीं किया जाता है। Python में Function , class, loop , और other statement start करने के लिए curly braces {} की जगह colon : का use use किया जाता है।
तो चलो इसको उदाहरण के साथ समझते है। :-
Python Example :-
def say_hello ():
return "Hello !"
print(say_hello ())
Output :
python test.py
Hello !
Example में function say_hello () define किया गया है , आप clearly देख सकते हैं कि जहाँ से function start हो रहा वहां colon : का use किया गया है , और function body में जितने भी statement हैं बो एक particular space के बाद लिखे गए हैं।
मतलब किसी भी code of block (function , loop) या class के statements को हमेशा हमेशा define किये जाने वाले function name या class name के बाद space होने चाहिए।
अगर कोई statement आगे पीछे लिख दिया तो पूरे chances हैं कि program में error आएगी।
Some Valid / invalid Syntax
/*Valid*/
print("Hello")
print("World !")
/*Invalid : because second statement has space*/
print("Hello")
print("World !")
/*Invalid : because all statements should have save space*/
if(True) :
print("It's True")
print("OK")
OR
if(True) :
print("It's True")
print("OK")
/*Valid*/
if(True) :
print("It's True")
else :
print("It's False")
/*Valid*/
if(True) :
print("It's True")
else :
print("It's False")
print("blah blah..")
इसके अलावा अलावा condition statements में parenthesis () का use भी जरूरी नहीं है , आप directly condition लिख सकते हैं।
For Example :
if 5>2 :
print("5 is greater than 2")
Output :
python test.py
5 is greater than 2
उम्मीद है दोस्तों, आपको अब python syntax समझ में आ गया होगा, अगर Python Syntax से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव आपके पास हो तो कृपया नीचे comment करके हमें जरूर बताये, अगर यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी हो तो इसे Facebook, Twitter, Instagram पर अपने सहपाठको और दोस्तो के साथ Share जरूर करे।
0 Comments
cs17deepak95@gmail.com
Emoji