Java का इतिहास (History of Java in Hindi):-
History of Java Programming Language in hindi :-
Fig:-History of Java Programming
History of Java Programming (Java का इतिहास हिंदी में) :-
Java का अविष्कार James Gosling तथा उसके साथियों ने सन् 1991 में Sun Microsystems में किया था।Java (जावा) एक object oriented प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। Java का अविष्कार James Gosling तथा उसके साथियों ने सन् 1991 में Sun Microsystems ने Develop किया था, और सन 1995 में प्रकाशित किया गया था।
Java Programming Language मूल रूप से The Green Project से बाहर पैदा हुई थी। इस Assignment की शुरूआत Patrick Naughton, Mike Sheridan, James Gosling और बिल बॉय ने की थी जिसमें Sun Microsystems के 9 अन्य Programmer शामिल थे। James Gosling को Fathers of Java कहा जाता है |
इस Assignment को चलाने के लिए Sun Microsystems ने C+ + भाषा के साथ निर्मित Operating System बनाने का Plan तैयार किया, हालांकि, James Gosling प्रोग्रामिंग भाषा C + + से संतुष्ट नहीं थे और आखिरकार उन्होंने ओक (Oak) नामक अपनी खुद की Programming language बनाने का फैसला किया।
जिसका नाम अपने Office की खिड़की से दिखाई देने वाले tree (पेड़) से लिया गया था।
Java का पहला नाम 'Oak' इस पेड़ से रखा गया | ये रखने का मतलब 'James Gosling' और उनके सहकारी जहा पर Java के लिए work करते थे, वहा पर 'Oak' एक कॉफी का पेड़ था और 'Oak' ये कई देशों का राष्ट्रीय tree भी है, इसी लिए 'Oak' नाम रखा गया |
ये 'Oak' नाम 1991 में रखा गया | लेकिन ये 'Oak' नाम पहले से ही 'Oak Technologies' का था | उसके बाद 'Oak' का नाम बदलकर 'Java' रखा गया |
ओक (Oak) C + + भाषा Syntax आधारित थी लेकिन ओक C + + की compare में Easy, अधिक Stable और बेहतर Network समर्थन programming Language थी। इसके अलावा Oak ने Pure Object Oriented बनाया गया। एक भाषा के रूप में Oak programming language को बनाया गया है जो एक Platform (क्रॉस-प्लेटफॉर्म या मल्टी-प्लेटफॉर्म) से जुड़ा नहीं है। उस समय Internet ने WWW (वर्ल्ड वाइड वेब) का एक नया इतिहास शुरू किया।
पहला GUI (Graphical User Interface), Browser मोज़ेक (Mosaic) था, Sun Microsystems ने Web दुनिया में एक और अंतर देखा। Sun Microsystems ने महसूस किया कि ओक (Oak) बहु-भाषा मंच (Multi Language Platform) और इंटरैक्टिव (Interactive) और डिस्ट्रिब्यूटेड (Distributed) प्रोग्रामिंग के लिए सही ।
उन्होंने Mosaic को पहला Java Browser बनाने के लिए शुरुआती आधार के रूप में बनाया, बाद में इसे Web Runner नामित किया। सन 1995 में, Oak) को Java) नाम के साथ बदल दिया गया था फिर जावा Internet दुनिया में मानक भाषा (Standard Language) बन गई।
जब Java का प्रारंभ हुआ तब उसका पहला नमूना '1995' में आया |
Java को अभी 2010 में Sun Microsystem ने 'Oracle' को ये बेच दी |
निचे Java के सभी versions दिखाए गए है |
History of Java Version (Java Version का इतिहास) :-
Java के आज कई version है, वे निम्नलिखित है:
• JDK Alpha and Beta (1995)
• JDK 1.0 (23rd Jan, 1996)
• JDK 1.1 (19th Feb, 1997)
• J2SE 1.2 (8th Dec, 1998)
• J2SE 1.3 (8th May, 2000)
• J2SE 1.4 (6th Feb, 2002)
• J2SE 5.0 (30th Sep, 2004)
• Java SE 6 (11th Dec, 2006)
• Java SE 7 (28th July, 2011)
• Java SE 8 (18th March, 2014)
• Java SE 9 (21th September, 2017)
• Java SE 10 (20th March, 2018)
Upcoming Java Version जल्द आने वाला है :
• Java SE 11
It is currently open for bug fixing.
यह भी पड़े Introduction of Java Programming Language In Hindi (Java का परिचय हिंदी में)
cs17deepak95@gmail.com