What is JAVA Programming In Hindi ? Java programming क्या है, और इसे कैसे सीखें? हिन्दी में पढ़ें।

Deepak Singh Rajawat
0

What is JAVA Programming In Hindi ? | Java programming  क्या है, और इसे  कैसे सीखें ? हिन्दी में पढ़ें।

Java Programming क्या है ? (What is Java Programming  in Hindi)

आज हम जानेंगे की Java Programming क्या है ?


What is JAVA Programming In Hindi ? Java programming  क्या है, और इसे  कैसे सीखें? हिन्दी में पढ़ें।
Fig:- What is Java Programming

Introduction of Java Programming (Java का परिचय हिंदी में) :-

Java एक General Purpose, Pure Object Oriented Programming Language है, जिसे Sun Microsystems के द्वारा सन 1995 में develop किया गया था | इसे High Level Language के रूप में जाना जाता है क्योंकि Java Programming language में पूरा Code, English language के use होते है इसलिए इसको आसानी से पढ़ा और लिखा जा सकता है |

इसका उपयोग Desktop व Mobile application को build (बनाने) करने में किया जाता है, ये पूरी तरह से Object oriented programming के उप्पर based है. C++ और Java एक-दूसरे के काफी similar है, इसके अलावा Java  Programming में अधिक advance और simple features होते है |

Java programming अपने “Write once, run anywhere” (WORA) के उद्देश्य पर work करती है, अर्थात एक बार लिखे code को reuse करने की capability इसमें होती है |  Java programming  Platform Independent भी है, यानी compiled java code सभी Operating system (OS) में run हो सकता है | इस स्थिति को पाने के लिये java  program को compile किया जाता है Bytecode में, ये Bytecode किसी भी Operating System पर आसानी से RUN किया जा सकता है |

Java Programming Fast ,Secure और Reliable प्रोग्रामिंग language  है इसलिए इसका use हम Web आधारित प्रोग्रामिंग (Web Based Programming) जैसे Mobile Application Development,Game Development आदि में भी किया करते है। Computer से  Data Center तक, Scientific Super Computer, Games Console, Internet Mobile Apps Development इन सब में  (Java) हर जगह उपयोग किया जाता है।


Java Platforms / Editions

Java के 4 platforms or editions है :-
  • Java Micro Edition (J2ME)
  • Java Standard Edition (J2SE)
  • Java Enterprise Edition (J2EE)
  • JavaFX

1. Java SE :- Java SE ये Basic Programming के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसे Core Java भी कहा जाता है |
2. Java EE :- Java EE ये Advanced Programminng है , इसे Advanced Java भी कहते है |
3. Java ME :- Java ME ये mobile programming के लिए उपयुक्त है, लेकिन इसका android से कोई सम्बन्ध नहीं है |
4. JavaFX :- इसका उपयोग Rich Internet Applications को बनाने के लिए किया जाता है यह light-weight user interface एपीआई का उपयोग करता है |

Types of Java Applications : (Java Applications  के प्रकार) :-

  • Standalone Applications :- यह ऐसे प्रोग्राम्स (Programs) होते हैं जिन्हें Execute होने के लिए किसी Browser की आवश्यकता नहीं होती है। यह स्टैंडअलोन होते हैं और किसी भी Computer पर आसानी से Run हो जाते हैं। इन्हें Command Prompt पर Run किया जा सकता है।

  • Applets :- यह ऐसे Programs होते हैं जिन्हें Run होने के लिए Web Browser की आवश्यकता होती है। यह Programs वेब पेज (Web Pages) पर Run होता हैं। यह Applet Program कभी भी किसी Local Machine के Resources को Access नहीं करता है।

  • Web Applications :- यह ऐसे Programs वेब सर्वर (Web Server) की Functionality को बढाने के लिए बनाये जाते हैं। इनका कोई GUI (Graphical User Interface) नहीं होता है।

  • Distributed Applications :- यह जावा (Java) की Classes का एक Collection होता है, जिसे किसी अन्य Java Program में आसानी से Reuse किया जा सकता है।

यह भी पड़े History of Java Programming  (Java प्रोग्रामिंग का इतिहास हिंदी में )

Post a Comment

0Comments

cs17deepak95@gmail.com

Post a Comment (0)