Hello Guys
आज हम बात करेंगे की Power Bank क्या होता है और ये कितने प्रकार के होते है और कैसे काम करते है, तो चलिए शुरू करते है|
Power Bank क्या होते है? (What is Power bank)
Power Bank एक ऐसा Electronic Device या उपकरण है, जिससे हम अपना Mobile Phone, Camera आदि को Travelling या Emergency के समय Charge कर सकते है| जब हमारे पास Charging करने की सुविधा उपलब्ध ना हो। Power Bank को हम External Battery भी बोल सकते है क्युकी Power Bank में भी एक battery लगी होती है|
Power Banks को हम Portable Batteries भी कह सकते हैं जो की कुछ circuitry के मदद से Power in और power out को control करते हैं. इन Power Banks को एक USB Chargers के मदद से charge किया जाता है जब power available हो. फिर उसी charged battery (power banks) की मदद से हम बहुत से devices जैसे की mobile phones, camera इत्यादि को उस समय charge कर सकते हैं जब electric power की कमी हो.
Power Banks से उन devices को charge किया जाता है जिनमें USB charger का इस्तमाल होता है. एक power bank ऐसा portable charger होता है जिसका इस्तमाल सबसे ज्यादा यात्री ही करते हैं, जिन्हें ज्यादातर एक जगह से दुसरे जगह तक जाना होता है.
Power Bank में बैटरी की क्षमता विभिन्न प्रकार की होती है, जिससे हम Mobile Phone को 3 से 4 बार चार्ज कर सकते है, और जैसे-जैसे Technology एडवांस हो रही है Power Bank की कैपेसिटी भी बढ़ रही हैं और आजकल मार्केट में वायरलेस Power Bank भी आ रहे हैं।
Power Bank के प्रकार (Types of Power Bank in Hindi)
वैसे तो Power Banks के बहुत से प्रकार market में उपलब्ध हैं लेकिन चलिए उनमें से सबसे महत्वपूर्ण प्रकार के विषय में जानते हैं.
1. Universal or Standard Power Bank
ये वही normal power bank portable chargers होते हैं जो की प्राय सभी Online और Offline Stores में available होते हैं. इन्हें charge करने के लिए normal USB sources जैसे की USB chargers की जरुरत होती है.
2. Solar Power Bank
जैसे की नाम से पता चलता है, इन solar power banks को charge करने के लिए sunlight का इस्तमाल किया जाता है. इसे करने के लिए उनमें photovoltaic panels होते हैं. इनका इस्तमाल internal battery को trickle-charge करने के लिए होता है जब उन्हें sunlight में रखा जाता है क्यूंकि ये बहुत ही छोटे होते हैं लेकिन फिर भी ये बहुत काम के चीज़ होते हैं.
चूँकि solar charging बहुत ही slow होता है, इसलिए उन्हें charge करने के लिए एक USB charger का भी इस्तमाल किया जा सकता है. वहीँ उसके साथ में solar charging भी एक useful back-up हो सकता है, खासकर उन स्थनों में जहाँ की mains power की बिलकुल भी सुविधा न हो.
Power Bank कैसे काम करता है?
Power banks एक simple battery जैसे नहीं होती है. बल्कि इसमें sophisticated electronics circuitry का इस्तमाल किया जाता है उन्हें manage करने के लिए जब वो खुद charge ही रहे हों और जब वो किसी दुसरे device को charge कर रहे हों.
साथ में battery में कितनी charge store हो सकती है उसे पहले पता किया जाता है जिससे की powerbank overcharge न हो. वहीँ इसके charge rate को ठीक रखा जाता है, इसके लिए specifically designed integrated circuits का इस्तमाल किया जाता है जिससे की ये modules को सभी जरुरत की intelligence प्रदान कर सकें.
यदि आप एक power bank के काम करने के ढंग को जानना चाहते हैं, तब ये essentially एक battery ही होती है जो की power होती है एक mains powered USB charger से. वहीँ इसमें charge को store किया जाता है और फिर उसे pass किया जाता है किसी जरुरत के device में जिसकी charge कम होती है.
इन सभी operation को करने के लिए, power bank में केवल battery ही नहीं होती है बल्कि उसके साथ कुछ sophisticated electronics भी होती हैं पूरी तरह से से programmed जो की पुरे operations को manage करते हैं.
Power Bank को कैसे इस्तमाल करें?
Power Bank को इस्तमाल करना बहुत ही आसान होता है. इसमें बस आपको USB Cable को अपने mobile device में insert कर उसके दुसरे end को power bank में लगाना होता है.
आपको ये भी देखना होता है की Power Bank में charge मेह्जुद है भी या नहीं. यदि न हो तब आपको अपने Power bank को जल्द से जल्द charge करना चाहिए. कभी भी Power Bank को full charge होने के बाद भी charge नहीं कराना चाहिए इससे उसका battery damage हो सकता है.
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख पावर बैंक क्या है (What is Power Bank in Hindi) जरुर पसंद आई होगी, यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी सवाल हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
0 Comments
cs17deepak95@gmail.com
Emoji