What is Chat GPT | Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है |
Chat GPT एक artificial intelligence को use करके बनाया गया एक Chat bot है जो 30 नवम्बर 2022 को लांच हुआ और तब से ही यह काफी चर्चा में बना हुआ है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Chat GPT क्या है और ये कैसे काम करता है तथा Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या हैं।
Chat GPT को OpenAI के द्वारा Develop किया गया है जो कि गूगल सर्च इंजन की तरह काम करता है। लेकिन इसका जवाब देने का तरीका google से काफी अलग है , गूगल आपको किसी भी Query के जवाब में अनेक सारी वेबसाइटों के लिंक provide करवाता हैं, और वहीँ दूसरी ओर Chat GPT आपके सवाल का सीधा जवाब देता है। आप किसी भी सवाल को Chat GPT से direct पूछ सकते हैं। यह आपके सवाल का जवाब आर्टिकल के रूप में आपको दिखाता है।
तो चलिए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल- चैट जीपीटी क्या है हिंदी में।
Chat GTP क्या है जाने हिंदी में :-
Chat GPT जिसका पूरा नाम "Chat Generative Pre-Trained Transformer" (चैट जनरेटिव प्री – ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर) होता है, यह OpenAI के द्वारा बनाया (Develop) गया एक Chatbot है, जो कि Artificial Intelligence platfrom पर काम करता है।
Chat GPT के काम करने के तरीके को समझने के लिए हम इसके फुल फॉर्म को समझ लेते हैं।
Generative का मतलब होता है जनरेट करने वाला या बनाने वाला।
Pre-Trained का मतलब है जो पहले से ही Trained है और इसे ट्रेन करने की जरुरत नहीं है।
Transformer का मतलब होता है ऐसा मशीन लर्निंग मॉडल जो दिए गए टेक्स्ट को आसानी समझ लेता है।
Chat GPT को पहले से ही Train किया गया है, और इसे ट्रेन करने के लिए इसमें सार्वजनिक रूप से मौजूद डेटा इस्तेमाल किया गया है। आप Chat GPT से जो भी सवाल पूछते हैं वह अपने इसी डेटा बेस से खोजकर आपके सामने सही भाषा में आर्टिकल के रूप में प्रस्तुत करता है।
Chat GPT से आप टेक्स्ट फॉर्म में बात कर सकते हैं और अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं, वर्तमान समय में बहुत सारी भाषा को सपोर्ट करता है, लेकिन यूजर इंटरफ़ेस के आधार पर हमें इंग्लिश भाषा में पूछे गए सवालो का सही जवाब मिला है। आपके जो भी सवाल हैं उसे आप Chat GPT से लिखकर पूछ सकते हैं, इसके बाद Chat GPT आपको उस सवाल का जवाब दे देता है.
Chat GPT से आप जब भी कोई सवाल पूछते हैं तो यह गूगल की तरह हजारों वेबसाइट की लिंक नहीं देता है बल्कि यह यूजर को उसके सवाल का सीधा जवाब देता है।
Chat GPT आपको पूछे गए सभी सवाल का जवाब दे सकता है, जैसे छुट्टी की एप्लीकेशन, निबंध, कहानी, YouTube Video स्क्रिप्ट, कवर लैटर, बायोग्राफी आदि लिख कर दे सकता है।
Chat GPT, OpenAI के GPT-3.5 समूह के भाषा मॉडल में एक मॉडल का एक संशोधित संस्करण है।
Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें :-
- सबसे पहले आप अपने वेब ब्राउज़र में Chat.Openai.Com वेबसाइट को ओपन करें।
- यहाँ पर आपके सामने 2 ऑप्शन आयेंगें Login और Sign Up का, आपको Sign Up पर क्लिक कर लेना है।
- आप Chat GPT में ईमेल एड्रेस, माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या फिर Gmail ID के द्वारा अकाउंट बना सकते हैं। Gmail ID से Chat GPT में अकाउंट बनाने के लिए आप Continue With Google पर क्लिक करें।
- जिस जीमेल आईडी के द्वारा आप Chat GPT में अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लीजिये।
- इसके बाद आपको अपना नाम Chat GPT में इंटर करना है और फिर अपने फोन नंबर इंटर करके Continue पर क्लिक कर लेना है।
- आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके Verify करवा लीजिये।
- फोन नंबर Verify करवाते ही आपका अकाउंट Chat GPT में सफलतापूर्वक बन जायेगा और फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Chat GPT के फायदे :-
Chat GPT को इस्तेमाल करने के अनेक सारे फायदे यूजर को मिलते हैं जैसे कि
Chat GPT यूजर के सवाल का सीधा और विस्तृत जवाब देता है।
गूगल की भांति यूजर को जवाब ढूंढने के लिए अलग – अलग वेबसाइटों को विजिट नहीं करना पड़ता है।
आप Chat GPT को बता सकते हैं कि आप अपने सवाल के जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं।
आप बिल्कुल फ्री में Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं।
0 Comments
cs17deepak95@gmail.com
Emoji