C Programming Language Introduction In Hindi | C Programming भाषा क्या है

C Programming Language In Hindi |Programming भाषा क्या है ?

C Programming Language In Hindi

What is C Programming language :

C Programming भाषा क्या है ? : -

C एक basic General Purpose High Level Programming Language हैं। जो Portable Applications ओर Firmware को develop करने के लिए use की जाती हैं। 
C Language को Dennis Ritchie ने 1970 के दशक में Bell Labs में develop किया था।

C language को मूल रुप से System Software र Operating System को develop करने के लिए Design किया गया है। 
C language को Mother Language भी कहा जाता है, C Language सीखने में बहुत आसान language है।

इस programming language को मुख्य रूप से एक system programming language के रूप में develop किया गया था. C Programming Language को अक्सर एक middle level language के रूप में देखा जाता है, क्योंकि इसमे low level और high level languages की कई विशेषताएं होती है|

इसके कुछ example जैसे C Language Program को assembly code में बदल सकते है, जो pointer arithmetic को support करता है|

C Language में बहुत बड़े-2 Software बनाएं गए है जैसे कि Operating System, Databases, Computer Drivers, Editors, Assembler, Compilers etc.

C language में Unix Operating System Develop किया गया है जो कि बहुत Powerful & Secure Operating System हैं।

C language एक structure programming language है C programming में लिखे गए program efficient and reliable programs होते है ये program Low Level & High Level  दोनों activities को Handle कर सकते है| C Language में बनाये गए Program किसी भी Platform पर आसानी से RUN हो जाते है| 

जोकोई C Programming Language को अच्छी तरह से सीख लेता हे उसको दुसरी Language सीखने में कोई Problems नही आती जैसा कि : C++, Java, PHP, Visual Basic, .NET (Dot Net) या Python etc.

क्योकि सारी प्रोग्रामिंग भाषाएँ C Programming Language के structure  को  follow करती है |

C Language  में  :
  • Unix 
  • Windows 
  • Linux 
  • Ubuntu
  • MantOS

जैसे Operating System लिखे जा चुके है, C Language  का use उसे ज्यादातर Hardware control  करने के लिए किया जाता है|

यह भी पढ़े :-



आशा है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी|

धन्यवाद !


Post a Comment

0 Comments