How to Fix 5 Most Common Android Smartphone Problems & Solution in hindi

 Hello Friends,

आज हम बात करने वाले है Android Phone की 5 ऐसी Most Problems (समस्या) जो सभी Users को होती है, आप चाहे कितना भी महँगा Smartphone क्यों न ले ले, लेकिन कुछ Time बाद Problems आना शुरू हो ही जाती है| ये तो Normal सी बात है Hardware, Software बहुत सारे  हजारो Components और Apps को मिलाकर एक Smart Phone बनता है| 


How to Fix 5 Most Common Android Smartphone Problems & Solution in hindi

FIG : How to Fix 5 Most Common Android Smartphone Problems & Solution in hindi


जब भी आपके Smartphone में Problems आने पर आप हर बार Service Center पहुँच जाओ ऐसा तो नहीं है, बल्कि आप कई Problems का Solution खुद भी कर सकते है| 



How to Fix Common Android Smartphone Problems In Hindi (Android Smartphones की समस्याओं का समाधान कैसे करे हिंदी में जाने|)


इस Tutorials में हमने आपको Android Phone में होने वाली पाँच ऐसी Problems और उनके Solutions के बारे में बताया है जो आपके लिए बहुत Helpful होगा| 


नमस्कार दोस्तों हमेशा की तरह स्वागत है आप सभी का हमारे Blog Learnerdeep में तो चलिए शुरू करते है| 


1 . Android Phone Heat Problem (Android Phone ज्यादा गर्म होना) :- 

अगर आप Online Video देख रहे हो, Game खेल रहे हो, Live Streams कर रहे हो या ज्यादा देर Camera का उपयोग कर रहे हो तो जाहिर सी बात है आपका फ़ोन थोड़ा Heat (गर्म) होगा ही, लेकिन अगर आपका फ़ोन रखे-2 या Charge पर लगे हुए अपने आप Heat कर रहा है तो उसमे Problems है इसका कारण Hardware या Software दोनों प्रकार की Problems हो सकती है|  


तो इस Condition में क्या करे वो आपको निचे बताया गया है :-


Solution 1:- ध्यान दे यदि आपका Android Phone रखें-2 ही Heat (गर्म) हो रहा है या Calling, Massage और Chatting के दौरान Heat हो रहा है तो यह Software की Problems है, इसके लिए आप सबसे पहले अपने Android Smartphone के Software को Update करे|  


यदि अपने हाल ही में Software को Update किया है और फिर भी प्रोब्लेम्स आ रही है तो इसके लिए आप हाल में जो Applications Install  है उनको Uninstall कर दे| और दुबारा से Play store से Application को Install करे और सारी Applications को Updates कर ले|    

  

यदि फिर भी यह Problems ठीक नहीं होती तो समझ ले ये Hardware की वजह से हो रहा है और इसके लिए आपको अब अपने फोन के Hardware Segment में जाना होगा।


Solution 2 :- अगर आपका Phone ज्यादा पुराना है तो ऐसी Problems ज्यादा होती है। क्युकी पुराने Android Phone में RAM बहुत काम होती है अगर आपके Mobile Phone की Internal Memory भर जाती है या फिर Cache Memory ज्यादा भर जाती है तब भी छोटे-छोटे कामों में Phone Heat (गर्म) होने लगता है। 


इसका एक ही Solutions है सबसे पहले आप अपने Mobile Phone से बिना काम की सारी Applications को Delete कर दे, और उसके बाद Cache Memory को Clear करके Mobile Phone को Restart कर देवे| परंतु ध्यान दे ये Solution कुछ समय तक ही Work करेगा| 


यदि आपके Phone की Memory फिर से भर जाती है तो आपका Mobile Phone फिर से Heat (गर्म) होगा या Slow (Hang) होना शुरू हो जायेगा| आप इस Process को दुबारा भी Try कर सकते है जब ऐसी Problems आने लग जाये|    




 2. Apps Not Downloading From Google Play Store (Google Play Store से Apps डाउनलोड ना होना) :-

कई बार Users यह Complain करते है कि उनके Mobile Phone में Google Play Store से कोई भी Apps Download नहीं हो रहा है। हालांकि इसका Solution बहुत ही आसान है। इस Problems को Solved करने के लिए निचे बताया गया है :-


Solution 1 :- सबसे पहले Check कर ले कि  आपके Mobile Phone में Play Store Updated हे या नहीं अगर नहीं तो सबसे पहले Play Store को Update कर ले, और अपने Mobile Phone को एक बार Restart कर लें। इसके साथ ही इस Problem का Solution हो जाएगा। अक्सर यह Problems Play Store अपडेट न होने की वजह से होता है। 


Solution 2 :- यदि आपके Mobile Phone में Play Store पहले से ही Updated हे और फिर भी कोई Applications Play Store से Download नहीं हो रही है  तो आपको Phone की Setting में जाना हे और यहां से आपको Google Play Store App को Select करना है। यहां पर आपको बहुत सारे Option मिल जाएंगे लेकिन सबसे नीचे Cache Clear का Option मिलेगा वहा से आपको Cache Clear कर देना हे और फिर उपर में आने पर आपको  Force Stop का Option मिलेगा उस पर Click कर दे, और इसके साथ ही में ही Disable का Button मिलेगा उस को भी Click कर दें और 5-10 Second के बाद उसे Enable कर दें और अब एक बार आप अपने Mobile Phone को Restart कर ले| 


Solution 3 :- यदि आपके Mobile Phone में Unknown Sources,  Allow  नहीं है यह इसको भी Allow कर दे, क्युकी यह आपको Play Store से कोई भी Applications Download करने की Permission नहीं देता| 


Unknown Sources को Allow करने के लिए आपको अपने Mobile की Setting को Open कर लेना है इसके बाद आपको Device Security या Security का Option में जाना है और इसके बाद Unknown Sources का Option दिखेगा इस पर Click करके इसको Allow कर दे| इसके बाद आप Play Store से Apps को Download कर पाएंगे|


इस Tricks से आपके Android Smartphone में Apps न Download होने की Problems का Solution हो जाएगा और Mobile Phone Smoothly काम भी करने लगेगा।



3: Android Mobile Battery Discharge Problems (Mobile Phone ज्यादा Battery खपत होना) :

अगर अपने नया Mobile Phone लिया है तो वो कुछ दिनों तक तो ठीक से चलता है, लेकिन जैसे-2 आपका Android Smartphone पुराना होता है| इसके साथ ही Problems (समस्या) होना शुरू हो जाती है। Mobile Phone में Battery तेजी से Discharge होना भी एक बड़ी Problems है। 


यदि आपका Android Mobile Phone 1 - 2 साल Old है और इस प्रकार की Problems आ रही है तो इसके बहुत से कारण हो सकते हैं। या तो आपके Phone की Battery ही खराब हो गई है या फिर आपको Mobile Applications परेशान कर रही हैं। 


इस तरह की Problems में आप कुछ Tricks हे इनको use करके देख सकते है इस प्रकार की problems का Solutions निचे दिया गया है:-

 

Solution 1 :-  में आपको पहले ही बाता दूँ अगर आपके Mobile Phone की Battery ही खराब (dead) है तो फिर इसमें कुछ भी नहीं किया जा सकता। आपको आपका Mobile Phone उस Company के Service Center पर ले जा कर सही करवाना पड़ेगा, लेकिन आपके Android Mobile Phone में Operating Systems या Software से Related Problems आ रही है तो इसको ठीक किया जा सकता है। 


पुराने Android Smartphone में इस Types की Problems मोबाइल Phone में Operating Systems Updates नहीं होने की वजह से आती है ऐसे में आप अपने Android Smartphones को Update करे| 


इसके लिए आप आपके Phone की Setting में जाये और वहा पर आपको System Update का Option दिखेगा उस पर Click करके आप सिस्टम को Update कर सकते हो|  


यदि फोन Already Updated है और फिर भी इस प्रकार की Problems रही है तो Simple है कुछ Applications आपको परेशान कर रही हैं। 


Solution 2 :-  कुछ ऐसे Apps हे जिनको Battery Killer के नाम से जाना जाता है। मतलब ये Application बहुत ज्यादा Battery उसे करते है इनमें कुछ ऐसे Social Media Apps जिनका अक्सर सभी Users इस्तेमाल करते है:- जैसे Facebook Messenger, What's App Messenger, Twitter, Instagram, Phone Camera etc. ये सभी Apps बहुत ज्यादा मात्रा में Battery Consume करते हैं, यदि इनका उसे आप कर रहे हो तब तो ठीक है नहीं कर रहे हो तो Uninstall कर दे ऐसे और भी Apps हो जिनको आप Use नहीं करते हो उनको भी Delete कर दे क्योंकी ये सारी Application Background Services में Active रहती है और आपकी Battery का इस्तेमाल करती रहती है इससे आपकी Battery बिना इस्तेमाल के ही Discharge हो जाती है|  


यदि अचानक से आपके फोन में Battery की खपत बढ़ गई है तो फिर हाल में जो Apps आपने Install किये है उनको Uninstall करके Mobile Phone को Restart कर दें। इससे इस प्रकार की Problems का समाधान हो जाएगा।


:- इसके अलावा यदि आपका Mobile Phone पुराना है तो फिर आप Background Apps को Off कर दे, ऐसे Apps के Notifications को बंद करना और Screen Brightness को थोड़ा Low करके भी आप बैटरी Backup को थोड़ा अच्छा कर सकते हैं।




4: Crashed Android Mobile Phone Camera ( कैमरा ऐप क्रैश होना)

दोस्तों यदि आपके Android Mobile Phone का Camera काम नहीं कर रहा या Open होने में कोई Problems हो रही है तो इसके कई कारण हो सकते है जैसे: - Camera Crushed हो जाना, Phone Updated नहीं होना, Camera update नहीं हो, अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो परेशान ना हो इसको आप आसानी से ठीक कर सकते है|  निचे आपको इस Types की Problems का Solution दिया गया है:-

 


Solution 1 :- आप सबसे पहले यह Check कर ले कि कोई Updates तो नहीं आया है। यदि System या Camera App का Updates आया है तो तुरंत Update कर ले और Mobile Phone को एक बार Restart जरूर कर ले| इससे इस Problems का Solution हो जाएगा।


Solution 2 :- यदि आपका Mobile Phone Already Updated है और कोई Update नहीं आया है तो आप सबसे पहले Android Mobile की Setting में जाएं और वहां से App Manager को Open कर ले, इसमें Phone Camera का Option दिखेगा उस पर Click करके ओपन कर ले। Click करते ही आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देंगे आप नीचे जाकर सबसे पहले Cache Clear कर दें। इसके बाद उपर आकर Camera Apps को Force Stop करने का Option मिलेगा आप Force Stop कर दें, इसके सामने में Application को Disable और Enable करने का भी Option होता है। आप Camera App को Disable कर के उसे 5 Second बाद फिर से Enable कर दें। इसके बाद Android Mobile Phone को एक बार Restart  कर दें, इससे आपके Camera Crushed Problems का Solution हो जाएगा।


यदि इतने में भी Problems ठीक नहीं होता है तो फिर एक बार आपके Android Mobile Phone का Backup लेकर उसे Factory Data Reset करना पड़ेगा। इसके बाद आपके Mobile Phone का Camera सही तरह से काम करने लगेगा।



5 . Android Smartphone Not Connected To Laptop or Desktop Computer  (Android Phone Laptop और Desktop Computer के साथ Connected नहीं हो रहा है) : -

दोस्तों कुछ -2 Mobiles Phone Windows Desktop और Laptop के साथ Connect नहीं हो पाते | अगर आपके साथ भी इसी तरह की कोई Problems आ रही है जिसमे आपका Android Smartphone आपके Laptop या Desktop Computer के साथ Connect नहीं हो पा रहा है, तो ऐसे में आप जब भी Mobile Phone को Computer के साथ Connect करे| तो यह जरूर Check करे की Notification में आपका Mobile Phone मीडिया डिवाइस (MTP) पर हो|


अगर आपका Mobile Phone Already MTP पर है और फिर भी आपका Mobile कनेक्ट नहीं हो पर रहा है तो, सबसे पहले आप आपके Mobile Phone की Setting को ओपन कर ले और सबसे निचे की और About Phone का Option दिखेगा उस पर क्लिक करे यहाँ आपको Build Number मिलेगा उस 5 - 7 बार Click करोगे तो आपके सामने आपके फ़ोन में Developer Option Enable हो जायेगा| 


अब आप इस Developer Option को Open कर ले और इसमें आपको USB Debugging का Option मिलेगा इसको Enable (ON) कर देना है| और अब फिर से आप अपने Android Smartphone को Computer के साथ Connect करोगे तोह आपका Mobile Connect हो जायेगा|      

Post a Comment

0 Comments