Hello Friends,
एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का हमारे Blog Learnerdeep में, आज हम बात करने वाले है Instagram Account को कैसे Delete करे , इसके बारे में जानने से पहले हम बात करेंगे Instagram क्या होता है, तो चलिए शुरू करते है :-
What is Instagram In Hindi (Instagram क्या होता है हिंदी में जाने) :-
Instagram एक बहुत ही लोकप्रिय Social Media platform है, इस पर भी आप Facebook, की तरह एक Profile बना सकते हो और नए दोस्तों बना सकते हो, Instagram के बहुत से Features है जो इसको अन्य Applications से थोड़ा अलग बनाते है|
For Example :- इसमें आप Story लगा सकते हो , Live Streams कर सकते हो, Post डाल सकते हो, Videos Upload कर सकते हो, Chat कर सकते हो और भी बहुत कुछ कर सकते हो|
How To Delete My Instagram Account Permanently In Hindi
(Instagram Account को Delete कैसे करे हिंदी में जाने) :-
दोस्तों अगर आप भी अपना Instagram Account Delete करने के बारे में सोच रहे हो तो उसका कोई कारण जरूर होगा| Instagram Account को Delete करने के बहुत से Reasons हो सकते है For Example :- आपके Multiple Instagram Account हो सकते है उनमे से आप किसी एक को रखना चाहते हो, आपके Instagram की Privacy Secure नहीं हो Data कही और Use हो रहा हो, या फिर आप इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) से अपना प्रोफाइल Permanently Delete करने के बारे में सोच रहे हो| लेकिन डिलीट का Options नहीं आ रहा हो| तो कोई बात नहीं कोई भी Reasons हो में हूँ ना, Instagram Account को Delete करने के लिए आपको कुछ Steps है वो Follow करने पड़ेंगे|
Two Types of Delete Instagram ID (Instagram ID को Delete करने के दो प्रकार है) :-
1 . Temporarily Disable My Account
2 . Permanently Delete My Account
1 . Temporarily Disable My Account :-
अगर आप Instagram ID को कुछ समय के बंद करना चाहते हो तो आप अपने Instagram Account को Temporarily Disable कर सकते हो, इसके लिए कुछ Steps है उनको Follow करना है:-
Step 1. :- Instagram Account को Temporarily Disable करने के लिए Google Chrome Browser को Open कर ले और वहा पर Google में Instagram Search करे और Instagram Account को Login कर ले|
Step 2 . :- इसके बाद आप अपने Profile के Icon वाले Option पर Click करे और Edit Profile के Option को Click करे, आप Page को थोड़ा Scroll करके सबसे निचे आ जाये |
Step 3 . :- इसके बाद आप यहां पर Temporarily Disable My Account जैसा Image में दिखाया गया है इस पर Click करे, इसके बाद आप नए पेज पर आ जायेंगे|
Step 4 . :- यहाँ आपको एक Question पूछा जायेगा Why are disabling your account ? इस ऑप्शन में आपको Account Disable करने का Reasons बताना पड़ेगा या आप सबसे निचे Something else का Option Select कर सकते हो| और इसके बाद आपको Password लिखना है, जिस Password से आपने इस Account को Login किया है|
Step 5 . :- इसके बाद आप सबसे निचे Temporarily Disable My Account का Option दिखाई देगा उस Button पर Click करते ही आपका Instagram Account कुछ समय या कुछ दिनों के लिए Disable कर दिया जायेगा|
2 . Permanently Delete My Account :-
अगर आप अपनी Instagram ID को हमेशा के लिए Delete करना चाहते हो तो आप इस Permanently Delete My Account वाले Option को Select कर सकते हो, इसके लिए कुछ Steps है उनको Follow करना है:-
Step 1. :- Instagram Account को Permanently Delete करने के लिए Google Chrome Browser को Open कर ले और वहा पर Google में Instagram Search करे और Instagram Account को Login कर ले|
Step 2 . :- इसके बाद आप Home Page से Profile वाले Option पर Click करे, यहाँ से सबसे ऊपर (Top) में आपको Setting का Icon मिलेगा उस Icon पर क्लिक कर ले|
Step 3 . :- इसके बाद आप Page को Scroll करके निचे आ जाये यहाँ आपको सबसे निचे वाले Section में Help Center का Option मिलेगा उस पर Click कर ले|
Step 4 . :- इसके बाद आप नए पेज पर आ जायेंगे यहाँ आपको Question Search करना है How to I delete my Instagram account ? और जब ये Search हो जाये तो आपको इस लिंक पर Click कर देना है|
Step 5 . :- इसके बाद आपके सामने एक New Page Open हो जायेगा यहाँ आपको Delete Your Account Page पर Click करना है आप इस पेज को Google Chrome Browser में ही Open करे|
Step 6 . :- इसके बाद आपके सामने एक और New page open हो जायेगा यहाँ आपको एक Question पूछा जायेगा Why are you deleting your account तो आप इस Option में आपको इसका Reason बताना है की आप Instagram ID को क्यों Delete करना चाहते है या फिर आप Drop Down Menu में से Something else वाले Option को Select कर सकते हो|
Step 7 . :- इसके बाद आपको दूसरे Options में आपको इस ID का सही Password Type करना है और निचे आना है और यह आपको Permanently Delete My Account का Option (Button) मिलेगा इस Button पर Click करते ही आपका Instagram account Permanently Delete हो जायेगा|
Conclusion:-
उम्मीद है दोस्तों आपको Instagram Account Disable और Delete करना आ गया होगा| आपको इस Tutorials से काफी सहायता मिली| यदि आपको हमारी ये Post पसंद आयी हो तो Like करे और अपने दोस्तों के साथ भी Share करे ताकी उनके सामने भी इस तरह की Problems आ रही हो तो वो भी सिख सके| अगर आपके पास कोई Questions है तो आप Comment BOX में Comments करके पूछ सकते है। इसी प्रकार की अन्य Information के लिए जुड़े रहे हमारे Learnerdeep Blog के साथ|
धन्यवाद!
cs17deepak95@gmail.com