Pubg Mobile Unban in India? After BAN | क्या Pubg Mobile Unban हो सकता है? जाने हिंदी में|

Deepak Singh Rajawat
0

 Hello Guys,


आज हम बात करने वाले हे PUBG MOBILE GAME के बारे में ये काफी Interesting & Papular Game हे इस game को India में बहुत पसंद किया गया है आपने कुछ दिनों पहले सुना होगा ही की PUBG MOBILE Game India में BAN कर दिया गया है क्युकी Pubg Mobile को Provide कराने वाली Tencent Company चीन की है| PUBG Official तो South Korea Company का है लेकिन इसकी Franchise चीन के साथ है इसलिए इसको India में Ban किया गया है|    


Pubg Mobile Unban in India


भारत में PUBG Mobile से Ban हटाया जा सकता है, ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्युकी South Korea Company PUBG Corporation ने अपने Statement में कहा है कि भारत में अब PUBG MOBILE को Publish करने का Right चीनी Company के पास नहीं होगा|  


South Korea Company ने PUBG Corporation का बड़ा बयान PUBG MObile Game से भारत में चीनी कंपनी Tencent को अलग किया जाएगा,  PUBG MObile Game को अब तक India में Publish कराने का Rights Tencent Company के पास है| 


हाल ही में Indian Government  ने भारत में PUBG Mobile को BAN कर दिया है, PUBG का Computer Versions बैन नहीं किया गया है, क्योंकि PUBG PC Computer में चीन का Franchise नहीं है.


PUBG Mobile में चीन की Company Tencent का बड़ा Stack है या यु कहें कि PUBG MOBILE Tencent Company का ही है. अब भारत में BAN होने के बाद जो PUBG MOBILE की मैंन South Korea Company PUBG Corporation भारत में Tencent से अलग हो रही है.


PUBG MOBILE Corporation ने ये तय किया है कि अब भारत में PUBG MOBILE को चलाने के लिए Tencent Company को Authorised नहीं करेगी. यानी अब India में PUBG Mobile का Publisher Tencent नहीं होगा.


भारत में PUBG MOBILE के लिए सभी तरह का Publishing Rights  PUBG Corporation के पास होगा जो South Korea की Company है, PUBG MOBILE की तरफ़ से ये भी साफ़ कर दिया गया है कि PUBG MOBILE GAME South Korea Company PUBG Corporation  का हिस्सा है और इस पर कंपनी का पूरा अधिकार है, ये है South Korea Company PUBG Corporation का Statement है | 


Latest Development को देखते हुए PUBG MOBILE कॉर्पोरेशन ने तय किया है कि अब भारत में PUBG MOBILE का फ्रेंचाइज Tencent Company को नहीं दिया जाएगा. आगे PUBG कॉर्पोरेशन ही भारत में PUBG मोबाइल का Publishing की ज़िम्मेदारी लेगी|


कंपनी ने कहा है कि PUBG मोबाइल PlayerUnknown's Battlegrounds (PUBG) का एक version है जिसे South Korea Company PUBG कॉर्पोरेशन ने Develop किया है| 



क्या PUBG MOBILE से BAN  हट सकता है?


क्युकी PUBG Mobile BAN को लेकर Indian Government ने कहा था कि Data , Priyacy और Security को लेकर इस Game से ख़तरा है. ऐसे में अब जब चीनी कंपनी को इससे अलग कर दिया जाएगा तो इस Gaming Apps से BAN भी हटाया जा सकता है.


फ़िलहाल न तो PUBG MOBILE  की तरफ़ से और न ही Government की तरफ़ से इस Game से Ban हटाने को लेकर कोई Statement जारी किया गया है. ये भी देखना दिलचस्प होगा कि PUBG Corporation के इस Statement के बाद चीनी Company Tencent का क्या Reaction होता है.

Post a Comment

0Comments

cs17deepak95@gmail.com

Post a Comment (0)