How to Download Python and Install steps in hindi

Deepak Singh Rajawat
1 minute read
0

How to Download Python and Install steps :-

Python को Download करने के लिए Python की official Website https://www.python.org/downloads/ पर जाकर सीधे download कर सकते है|


How to Download Python and Install steps in hindi by Learnerdeep


या फिर google.com में "Python Download" लिखकर Google पर Search करने पर आपके सामने ये ये result show होंगे इसमें आप पहले लिंक पर click करे:-


Python Download Link for home page


इसके बाद आपके सामने ये पेज Show होगा इसमें आपको Python के Windows और Linux दोनों के Link मिल जायेंगे, इसमें से जो Operating System आप Use कर रहे हो उसके Python Version Download Link पर click  करे क्लिक करते ही Download Start हो जायेगा जैसा Image में बताया गया है:-


Python Download Home Page


Download पूरा होने के बाद File पर Double Click कर इसको Open करने से Installation Start हो जायेगा, इसके बाद आपको यहाँ कुछ Permissions को accept कर Next, Next  करना है Installation पूरा होने के बाद Installation Successful का Message शो होगा| 

अब आप इसको उसे करने के लिए स्टार्ट Menu के सर्च में Python लिखे और सर्च करे रिजल्ट में आपको इसमें आपको IDLE Editor और Python Shell दिखेगा, इसमें आप IDLE Editor का Use करके Program Develop कर सकते है|       


या फिर आप YouTube Videos की मदद से भी python को Install कर सकते है, इसके लिखे आप YouTube पर जाये और How to Download Python and Install सर्च करे और जो Videos सर्च Result में show हो रही है उनमे से किसी एक Video को देखे|  

Post a Comment

0Comments

cs17deepak95@gmail.com

Post a Comment (0)