Battleground Mobile India जल्द भारत में कर रहा है वापसी जाने हिंदी में

 Hello Guy's

आप सभी का सुवागत है और आज हम Battleground Mobile India यानि की PUBG के बारे में बात करने जा रहे है| PUBG खेलने वालो के लिए बहुत बड़ी खुश-खबरी है की PUBG गेम की annoucment हो चुकी है ये गेम अब इंडिया में Battleground Mobile India के नाम से Launch किया जायेगा, इस Game का Official Announcement 6 May 2021 को कर दिया गया है ये गेम अब PUBG गेम के Season 18 Royal Pass के ख़तम होते ही जल्द ही Launch कर दिया जायेगा| 

   

Battleground Mobile India

PUBG Mobile India Launch Date:

PUBG खेलने वाले सभी भारतीयों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है, Company ने अपने Social Media Platform पर PUBG का एक नया Poster जारी किया है|


इससे पहले Battleground Mobile India  ने अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर एक टीजर पोस्ट किया था, जिसके तुरंत बाद ही इसे YouTube से Delete कर दिया गया था, और अब Company ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया पोस्टर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि गेम Battleground Mobile India नाम के तहत ही लॉन्च होगा|


PUBG मोबाइल इंडिया का फेसबुक हैंडल और यूट्यूब चैनल का पोस्टर अब Battleground Mobile India में बदल दिया गया है. हालांकि, ट्विटर हैंडल पर अभी भी वही नाम है|


PUBG मोबाइल इंडिया को फिर से शुरू करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अब इस उद्देश्य के लिए गेम का नाम बदलने के लिए भी तैयार है. इससे पहले दिसंबर 2020 में क्राफ्टन ने PUBG मोबाइल इंडिया बैनर के तहत PUBG मोबाइल के भारत लौटने की पुष्टि करने वाली एक वेबसाइट लॉन्च की थी|



Battleground Mobile India की जल्द हो सकती है भारत में वापसी 

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही PUBG Corporation ने अपने बेंगलुरु ऑफिस के लिए एक इन्वेस्टमेंट और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट के लिए linkedIn पर नौकरी के आवेदन मांगे थे, Company एक ऐसा एंप्लॉय चाह रही थी जो मर्जर एंड एक्विजिशन, इन्वेस्टमेंट से संबंधित टीम के काम आए. इससे ये स्पष्ट पता चलता है कि कंपनी ने भारत में अपना Operation बंद नहीं किया है और अभी भी उसे पबजी की भारत वापसी की उम्मीद है, पबजी को पसंद करने वाले लोग जल्द इस गेम के भारत में वापसी करने की उम्मीद जता रहे हैं|

Post a Comment

0 Comments