How to Make Money From Affiliate Marketing Program in hindi | AFFILIATE MARKETING क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए|

Deepak Singh Rajawat
0

TOP 7 Affiliate Marketing Program for Beginners in Hindi

How to Make Money From Affiliate Marketing Program in hindi | AFFILIATE MARKETING क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए|


Hello Guy's 

हमेशा की तरह स्वागत हे आप सभी का हमारे BLOG Learnerdeep में, आज हम आपको बताने जा रहे है Online Make Money के बारे में की आप घर पर बैठ कर भी Online Earning से पैसा कमा सकते है वो बिना किसी Investment के तो चलिए शुरू करते है,

आज के समय में Internet से पैसे कमाने के बहुत से Online Option मौजूद है पर उनमे से से एक है Affiliate Marketing. ये Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है इसके जरिये आप बहुत जल्दी ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं|

Affiliate Marketing Company आपको आपके Visitor के द्वारा खरीदे गए Product के हिसाब से आपको पैसे देती है वो ₹100 से लेकर ₹500 या 1000 तक हो सकते हैं यह Income आपके के Visitor के द्वारा खरीदे गए Product पर निर्भर करता है ये कम्पनियाँ आपको आपके visitors के दुवारा ख़रीदे गए Products के Amount का कुछ Percentage के हिसाब से आपको Commission देती है और वही आपकी Income होती है, आगे इन कम्पनियाँ के बारे में बताया गया है |


How to Make Money From Affiliate Marketing Program in hindi


आज हम बात करेगे Top 7 ऐसे Affiliate Marketing Program के बारे मे जो आपको Online Earning कमाने का Opportunity (अवसर) देती है , best sites to earn money online in india भारत में बहुत सी E-Commerce Website मौजूद है ये ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने Products को बेचने के लिए Affiliate Marketing Program का इस्तेमाल करती है जिससे कि वह अपने Products की Sales को बढ़ा सकें | पिछले कुछ सालों में E-Commerce Website का बिजनेस काफी ज्यादा बढ़ा है|


Top 6 Affiliate Marketing Program for beginners


1. Online Home income

आज का समय ऐसा समय हे जिसमे में हर कोई घर पर बेठ के पैसे कामना चाहते है और ये यह सब करने में Affiliate Marketing Program सबसे अच्छा प्रोग्राम है इसके साथ-2 आपको पैसे और जानकारी मिलती है जो की आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होती है इसके लिए आप ऑनलाइन होम इनकम (Online Home income) की वेबसाइट पे भी जा सकते है ये साइट आपको एक अच्छा पैसे कमाने में मदद करेगी। 


Online Home income



2. Flipkart Affiliate Marketing Program :

जब भी Affiliate Marketing की बात आती है तो Flipkart का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय platform है और सबसे ज्यादा भरोसेमंद E- commerce Website है अगर कोई Visitor आपकी वेबसाइट पर आता है और किसी Product को खरीद लेता है तो आपको काफी अच्छा Commision यहाँ पर मिलता है बाकी किसी दूसरी e-commerce वेबसाइट के मुकाबले, Flipkart  से पैसे कमाने की पूरी जानकारी पाने के लिए आप Flipkart की Official Website पर जाकर प्राप्त कर सकते है|  


Flipkart Affiliate Marketing Program


3. Amazon Affiliate Marketing Program :

Amazon एक American Affiliate marketing कंपनी है और यह सबसे पुरानी E- commerce कंपनी में से एक है और यह दुनिया की सबसे बड़ी E- Commerce Company है उसी के साथ यह दुनिया की सबसे बड़ी amazon affiliate marketing भी चलाते है किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपको काफी हद तक Amazon की Product मिलेगे | Amazon काफी ज्यादा पॉपुलर और भरोसेमंद Website है अगर आप चाहे तो इसके भी Product लगा सकते हैं, Amazon से पैसे कमाने की पूरी जानकारी पाने के लिए आप Amazon की Official Website पर जाकर प्राप्त कर सकते है|   


Amazon Affiliate Marketing Program



4. Snapdeal Affiliate Marketing Program :


Snapdeal भी Online Make Money का अवसर देती है इसका भी affiliate marketing Program हे, हालांकि Snapdeal हमारे बीच में ज्यादा पॉपुलर नहीं है लेकिन फिर भी इस पर कुछ ऐसे प्रोडक्ट भी मिल जाते हैं जो आपको Flipkart or Amazon पर देखने को नहीं मिलते|  Sanpdeal भी अपना Affiliate Marketing Program चलाता है अगर आप चाहे तो इनकी भी Product को अपनी वेबसाइट पर बेच सकते है, Snapdeal से पैसे कमाने की पूरी जानकारी पाने के लिए आप Snapdeal की Official Website पर जाकर प्राप्त कर सकते है|   


Snapdeal Affiliate Marketing Program



How to Make Money From Affiliate Marketing Program in hindi | AFFILIATE MARKETING क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए|


5. MakemyTrip :

अगर आप की Website Traveling से संबंधित है Makemytrip बिल्कुल सही option हो सकता है आपकी वेबसाइट Travelling की है तो इस Website के  Affiliate Marketing को लेगा सकते हो | यह वेबसाइट भी Travelling से संबम्धित Product को अपनी वेबसाइट में Show करगी|


MakemyTrip


6. Shopclues Affiliate Marketing Program :


Shopclues भी आपको Online Earning का अवसर देती है इसका भी affiliate marketing Program हे,Shopclues भी अपना Affiliate Marketing Program चलाता है अगर आप चाहे तो इनकी भी Product को अपनी वेबसाइट पर बेच सकते है, Shopclues से पैसे कमाने की पूरी जानकारी पाने के लिए आप Shopclues की Official Website पर जाकर प्राप्त कर सकते है|   


Shopclues Affiliate Marketing Program


7. AliExpress :

यह एक E-Commerce Website है अगर आप चाहे तो इसका भी यूज कर सकते हैं अपनी वेबसाइट के अंदर | यह वेबसाइट भी China में बहुत Popular है अगर आप  इस वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर लगाते हैं और कोई Visitor आपके द्वारा इनके प्रोडक्ट को Purchase करता है तो आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलता है|

AliExpress 


AliExpress


इनके अलावा भी बहुत सारी कम्पनियाँ है जो Affiliate Marketing Program चलती है आप चाहे तो उनका इस्तेमाल भी कर सकते हो जैसे Godaddy आदि| 


Top Website for Affiliate Marketing Program In Hindi

इस Blog में हमने आपको Affiliate Marketing से Make Money Online से अच्छा पैसा कमाने के बारे में बताया है, इस Tutorial में  हमने आपको Affiliate Marketing से कैसे पैसे कमाए और कैसे इसका इस्तेमाल करे इसकी जानकारी इस में दी है आशा आपको ये जरूर पसंद आया होगा, इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे|  


धन्यवाद|



Post a Comment

0Comments

cs17deepak95@gmail.com

Post a Comment (0)