Hello Guy's
में हूँ Deepak Singh Rajawat और आप सभी का स्वागत है हमारे Blog Learnerdeep में आज में आपको HTML के बारे में बताने जा रहा हूँ की HTML क्या होता है ? और इसका USE कैसे किया जाता है, तो चलिए शुरू करते है| तो Guy's सबसे पहला Question "HTML होता क्या है ?"
What is HTML? HTML Language क्या है?
HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language होता है HTML एक Coding Language है इसका उपयोग हर Website का Structure (ढाँचा) बनाने के लिए किया जाता है| HTML एक Structure Programming (Coding) Language है इसका उपयोग Static Web Pages बनाने के लिए किया जाता है और इसका Basicly Use Website का Structure तैयार करने में किया जाता है| किसी भी बड़ी से बड़ी वेबसाइट का Structure तैयार करने में HTML का उपयोग किया जाता है, इसके साथ-साथ बहुत सारी Programming Language का उपयोग किया जाता है जैसे: CSS, Java Scripts, VB .NET, PHP etc.
हम Example के लिए Facebook की बात करे तो यह भी HTML की Coding से ही बना है इसके लिए आप Facebook के Home पेज पर जाये यहाँ Right Click करे और View Page Source पर जाये या Shortcut Key CTRL+U को Press करे तो आपके सामने Facebook का Source Code ओपन हो जायेगा इसमें आप देख सकते है Facebook भी Html Tag के साथ ही Start होता है| Google पर आप किसी भी Websites का Source Code देख सकते है सभी Website HTML का ही Use करती है|
Fig : Facebook Home Page 1
Fig: Facebook View Source Code 2
Fig: Facebook Source Code Page 3
चलिए इसको हम एक Example से समझने का प्रयास करते है, इसमें हम एक Basic HTML Web पेज का Source Code लिखेंगे और उसको Google Chrome Web Browser पर RUN करके देखेँगे की ये कैसा दिखाई देता है और ये कैसे काम करता है|
HTML का Source Code लिखने के लिए आप NOTEPAD या Notepad++ या किसी भी IDE का इस्तेमाल कर सकते है में यह Notepad++ पर ही इस Code को लिख रहा हूँ| , तो चलिए शुरू करते है:-
<html>
<head>
<title>Basic HTML Page Design</title>
</head>
<body>
<h1> This is a basic HTML page design by Learndeep</h1>
</body>
</html>
इस Program में हमने एक Simple से पेज का Source Code लिखा है इसमें हमने सबसे ऊपर (पहले) <html> लिखा है और उसके तुरंत बाद <head> लिखा है, जैसे इंसान की बॉडी होती है HTML का Structure बिलकुल वैसा ही है इसके बाद (title) लिखा है इसमें हमने इस वेब पेज का नाम दिया है इसके बाद (/head) लिखा है इसमें हमने head tag को / लगाकर बंद किया है, इसके बाद <body> टैग लिखा है यहाँ से हम पेज की body लिखना शुरू करते है body tag में हम Web page के Content को लिखते है की पेज पर क्या दिखाई देना चाहिए|
इसके बाद हमने Heading Tag लिखा है html में Heading 6 प्रकार की होती है h1 से h6 इसमें से h1 सबसे बड़ी Heading होती है <h1> tag में हमने This is a basic HTML page design by Learndeep और </h1> को / लगाकर बंद किया है इसके बाद html tag को बंद किया है </html> और इस फाइल को कोई भी नाम देकर .html (file name.html) Extension के साथ Save कर दे, और इस फाइल को आप किसी भी वेब ब्राउज़र पर ओपन करके देख सकते अपने जो Body tag में लिखा है वो आपको यहाँ दिखाई देगा , जैसे निचे दिखाया गया है|
इस पेज को डिज़ाइन करने के लिए बहुत से Programming Languages का इस्तेमाल किया जाता है हम आगे आने वाले Tutorials की मदद से सीखेंगे |

Fig: HTML Source Coding 1
Fig: HTML Program OUTPUT 2
Conclusion:-
इस Tutorial में हमने HTML लैंग्वेज क्या है और इसका कैसे Use किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपको हमारा यह Post अच्छी लगे तो इसको आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है|
धन्यवाद
cs17deepak95@gmail.com