What is Operating System ? Operating System क्या है ? हिंदी में|

 नमस्कार दोस्तों,

मेरा नाम है दीपक सिंह और आप सभी का सुवागत करता हु इस Tutorials Series में जहाँ हम discussion करेंगे Operating System पर तो दोस्तों में इस Tutorials Series को बड़े ही basic से start (शुरू) करूँगा| 


पहले हम समझेंगे की Operating System की हमको क्या जरुरत है, क्या Definition है? क्या परिभाषा है, या Hardware उसके बाद आप बोल सकते है User है, Applications Programs है,उन सबके बिच में Operating System क्या काम करता है और कहा exactly फिट होता है तो चलिए शुरू करते है:-       


What is Operating System ? Operating System क्या है ? हिंदी में|


तो चलिए दोस्तों discussion शुरू करते है और एक - एक करके सभी Points (topics) को समझेंगे तो starting में बोलता हु की Operating System is a System Software , तो बहुत सारे Software हो सकते है जैसे :- Operating System भी एक System Software ही है और क्या खास बात है इसकी तो में निचे कुछ Points लिख रहा हु उनको brief में समझने क्या प्रयास करेंगे, तो मैंने पहला Point लिखा है:-


1. It acts as on intermediary between the hardware and user. (यह Hardware और User के बिच में कार्य (काम) करता है|)


2. Resource manager - Manager system resources in an unbiased fashion both hardware and software.(यह hardware और software के बिच में जितने भी resources होते है उन सब को manage करता है| )


3 It provide a platform on which other application programs are installed. (यह हमको एक Platform देता है जिस पर बहुते सारे Application Programs Installed किये जा सकते है|)



चलिए इस सब points को विस्तार से समझने का प्रयास करते है:-


What is Operating System? in hindi


 1 It acts as on intermediary between the hardware and user. यह Hardware और User के बिच में कार्य (काम) करता है|) :-

अगर hardware को यानी की हम Computer बोलते है, मान लीजिये हमारे पास Hardware है और User हम खुद है तो उनके बिच में Intermediary का काम करेगा कौन, तो दोस्तों मतलब पहला सवाल (Question) समझियेगा क्या हम Hardware को direct access कर सकते है? या नहीं, क्या Operating System का Use करना हमेशा जरुरी है| तो देखिये Answers सही पूछिए तो मुझे बोलना चाहिए की नहीं, हम चाहे तो Hardware को direct  access कर सकते है लेकिन ऐसा करना दोस्तों ना ही Convenient होगा और ना ही Efficient होगा| मतलब ना तो ये काम करना आसान होगा क्युकी Logic समझने की प्रयास करना Hardware एक Complex Machine है| 


एक आम आदमी जब Computer को Use (उपयोग) करता है, उसको नहीं पता exactly CPU कैसे काम करता है, Memory कैसे काम करती है, Registers है, Buses है बहुत सारा logic है| आप चाहे तो Machine Language का Use करके Hardware को direct access कर सकते है| 


अब पहली बात ये की आप ऐसा करेंगे तो ये काम बहुत मुश्किल है और कुछ ही Selected लोग होंगे  जिनको इसका Knowledge होगा जो Hardware को direct access कर सकते है|


चलिए इसको एक उदाहरण से समझते है :-


मान लीजिये आपको Fan चलना है तो आप Switch दबाएंगे और फैन चालू हो जायेगा, तो जो Switch है वो हमारे और फैन के बिच में एक तरह का Interface हुवा, क्या बिना Switch का Use किये भी Fan को चलाया जा सकता है ? 


में कहूंगा चला सकते है अब मान लीजिये हम दो Wire Direct ले लेते है और जब Fan चलना होगा तब हम Wire जोड़ेंगे और Fan चल जायेगा लेकिन ऐसा करना Convenient होगा  और ना ही Efficient होगा क्युकी बहुत बार और हर आदमी को इसका Use करना आना चाहिए, तो मजेदार बात यह है की हम Hardware को Direct Access कर सकते है, में कहता हूँ जी हां कर सकते है लेकिन ऐसा करना Convenient होगा और ना ही Efficient होगा| 


तो हम अपने और Hardware के बिच में किस को बिठा देते है Operating System को अब ये हमारा आदमी है और इसको पता है Hardware को कैसे Use करना है इसको पुरे तरीके से आता है| अब मुझे जो भी काम करना होगा में Hardware को न बोलकर सीधे Operating System को निर्देश देता हूँ और Operating System मुझे दिए गए Instruction के अनुसार Output दे देता है|       



Operating System क्या है? (What is Operating System ?) हिंदी में

Operating System एक Computer Software प्रोग्राम है जो User और Hardware बिच में Communication करने के लिए Use किया जाता है| ये User के दुवारा दिए गए Input को Processing करके Output देता है|   

   


2. Resource manager - Manager system resources in an unbiased fashion both hardware and software.(यह hardware और software के बिच में जितने भी resources होते है उन सब को manage करता है| ) :-

आप देखिये बात समझियेगा जैसा में पहले Point में आपको याद दिला रहा था, जो Hardware है या Computer है में सिर्फ Hardware की बात नहीं कर रहा मान लीजिये एक System है इसके बहुत सारे Resources है जैसे CPU, Memories, Systems Buses, Registers है या Software Resources भी हो सकते है Hema Force Flags है, इसकी बात बाद में करेंगे लेकिन एक Setup Resources है| 


अब ध्यान से समझियेगा अगर User इन Resources को Direct इस्तेमाल करने की प्रयास करेगा तो ये Management करना बहुत मुश्किल होगा क्युकी जैसा हम पहले Point में जान चुके है की पहले तो User को आता ही नहीं होगा Machine Language या Hardware Language क्या है और दूसरा तो दोस्तों Resources इतने सारे होंगे की आप जल्दी - जल्दी Manage नहीं कर पाएंगे|


मतलब एक Example लेते है : मान लीजिये की हमारे पास एक Computer है उस पर एक Hardware है इस पर कोई Operating System या कोई Application Program इनस्टॉल नहीं है और हम इसको Direct, Machine Language का Use करके कोई Movie देखना चाहते है| 


अब हमने सारा Code समझलिये की Machine Language में कैसे Movie को Play करना है| अब आप समझियेगा जब एक Movie या video चल (Play) हो रहा होगा तब System के अंदर बहुत सारे Process एक साथ काम कर रहे होंगे जैसे Fan चल रहा होगा जिससे System को ठंडा रखा जा सके, Page Fault हो रहे होंगे Screen पर Brightness Maintain हो रहा होगा दोस्तों इतने सारे Process रन हो रहे होंगे अगर सारे काम हम ही करने की कोशिस करने लग गए तो हम Movie ही नहीं देख पाएंगे| 


मेरी बात समझ रहे है तो देखिये सबसे मजे की बात क्या है तो Operating System जिसके बारे में हम बोल सकते है की ये हमारा Resources Manager है और जो भी Applications Programs है User जो भी काम करना चाहता है मान लीजिये आप एक Movie देखना चाहते हो तो एक Application Program है VLC Media Player इसको आप अपने सिस्टम पर Install कर लीजिये उदाहरण के लिए इसके जरिये आप आसानी से Movie देख सकते है 

आप कोई Text या कोई File बना रहे है तो Microsoft Office, Word, Power Point आदि की मदद से आसानी से कर सकते हो| 


System पर Install Application Programs को कितना Resources देना है ये Operating System अच्छे से जानता है| ये सारे Resources को Manage करता है|          


Operating System के कुछ प्रमुख कार्य निचे है :


1. Operating System कंप्यूटर को ठीक तरीके से Use करने लायक बनता है जिससे Computer को आसानी से चलाया जा सके या उस पर काम किया जा सके| 

2. Operating System यूजर से Hardware की भारी भरकम Information या Resources को User से छिपा लेता है जिससे User को उनका सामना ना करना पड़े| 

3. Operating System यूजर को एक Simple Platform उपलब्ध करवाता है जिससे User आसानी से काम कर पता है| 

4. Operating System यूजर और Hardware के बिच में कार्य करता है, उनके बिच में Information को आदान- प्रदान करता है| 

5. Operating System का मुख्य कार्य कम्प्यूटर और इसके Resources को Manage करना है|    


यह भी पढ़े  :-

ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्य (Function of Operating System in Hindi) अधिक पढ़ने के लिए Click करे  

Post a Comment

0 Comments